मुजफ्फरनगर में वार्ड 32 बनेगा आदर्श वार्ड, शासन ने किया चिन्हित

Ward 32 will become ideal ward in Muzaffarnagar, the government has identified
Ward 32 will become ideal ward in Muzaffarnagar, the government has identified
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। स्वच्छ सवेक्षण 2023 के लिए शासन स्तर से वार्ड 32 को आशा किरण आदर्श वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। वार्ड संख्या 32 के सभासद विपुल भटनागर के वार्ड में रेलवे लाइन की दीवार से लगी सड़क के समीप सुंदर पार्क बनाया जाएगा। जिसका देर शाम वृक्षारोपण करते हुए उद्घाटन किया गया है।

शहरी क्षेत्र में कुल 50 वार्ड है। इन वार्डों में से वार्ड संख्या 32 को शासन स्तर से आशा किरण आदर्श वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। सभासद विपुल भटनागर ने बताया कि यहां पर सिंगल यूल प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा। गीला व सूखा कूडा अलग अलग कूडेदान में डाला जाएगा। कूडा कूडेदान में डाला जाएगा। शौचालय का प्रयोग किया जाएगा। गीले कूडे का होम कम्पोस्टिंग किया जाएगा। आस पास सुन्दर व स्वच्छ वातारण के लिए वृक्षारोपण किया जाएगा। एक जिम्मेदार नागरिक की भांति स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सब बातों के प्रति वार्ड के प्रति एक व्यक्ति को समझाकर जागरूक करने का काम किया जाएगा। वार्ड 32 को अब आशा किरण आदर्श वार्ड बनाना है।