मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में जमकर संघर्ष, आधा दर्जन घायल

Fierce clash between two sides in Muzaffarnagar, half a dozen injured
Fierce clash between two sides in Muzaffarnagar, half a dozen injured
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये और दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले, जिसमें धारदार हथियार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें पुलिस जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी भवानी ने बताया कि उसके मोहल्ले के ही रहने वाले सुनील से उसकी कई वर्षों से दोस्ती है, सुनील शराब पीने का आदी है। गुरुवार देर रात वह शराब पीकर आया और भवानी को घर से बाहर बुला लिया। भवानी उसे समझा-बुझाकर वापिस उसके घर भेजने लगा, तो सुनील ने भवानी को गाली देनी शुरू कर दी। इस पर दोनों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। आरोप है कि सुनील ने पास में ही पड़ी ईंट उठाकर भवानी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आये मोहल्लेवासियों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। इस मामले के बाद कुछ देर में ही दोनों पक्षों के परिजनों के बीच में गाली-गलौच होनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिससे एक पक्ष से भवानी, उसका पिता कुलवीर व चाचा कुलदीप हो गये, जबकि दूसरे पक्ष से सुनील, दीपक, ब्रजपाल, रेखा व सोनू घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही भोपा पुलिस में हड़कंप मच गया। शुकतीर्थ चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और लाठियां फटकारते हुए भीड़ को मौके से हटाया व घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनो पक्षो से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।