बिहार में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हथियार हो रहे गायब, नवादा के बाद अब किशनगंज में भी चोरी

Weapons of policemen posted on election duty are going missing in Bihar, after Nawada now theft in Kishanganj too
Weapons of policemen posted on election duty are going missing in Bihar, after Nawada now theft in Kishanganj too
इस खबर को शेयर करें

किशनगंज: बिहार में लोकसभा चुनाव का दो चरण संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गयी है. अबतक बिहार की 9 संसदीय सीटों पर मतदान हो चुके हैं. बिहार पुलिस प्रशासन व केंद्रीय पुलिस बल के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. इस बीच बिहार पुलिस की टेंशन भी बढ़ी हुई है. दरअसल, चुनाव ड्यूटी पर आ रहे पुलिसकर्मियों के हथियार और कारतूस ही सुरक्षित नहीं हैं. चोरों ने इसे भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. पहले फेज के मतदान में नवादा में एक सिपाही की राइफल और कारतूस चोरी हो गयी जबकि दूसरे फेज के मतदान के दिन किशनगंज में ड्यूटी पर आए एक एएसआई की पिस्टल चोरी कर ली गयी. इन घटनाओं से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है.

नवादा के बाद किशनगंज में भी शिकार बने पुलिसकर्मी
बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान नवादा में एक सिपाही की राइफल और कारतूस चोरी कर ली गयी थी. वहीं दूसरे चरण के मतदान के दौरान सीमांचल के किशनगंज में एक एएसआइ की पिस्टल चोरी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज में चुनाव संपन्न कराकर एक एएसआई वापस जा रहे थे. लेकिन बस में ही उनके साथ बड़ा हादसा हो गया. पुलिस पदाधिकारी की एक पिस्टल और 35 राउंड गोली समेत अन्य सामान पर किसी ने हाथ साफ कर लिया.

बस में सवार पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना..
बता दें कि, जहानाबाद जिला बल के पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार सिंह किशनगंज में लोकसभा चुनाव करवाने किशनगंज आए थे और लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान किशनगंज जिला के पहड़‌कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी चौक पर बॉर्डर सिलिंग के प्रथम पाली में सुबह 06 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी में तैनात थे. दोपहर 2:00 ड्यूटी समाप्त कर एएसआई अपने आवासन स्थल स्कूल आ गए.उन्होंने अपने बैग में 9 एम एम पिस्तौल,35 चक्र गोली, एटीएम कार्ड, पिस्टल कोर्ड, बेल्ट, पिस्टल होल्डर और अन्य सामान रखा और करीब 3:30 बजे किशनगंज जाने वाली ओम ट्रेवल्स बस पर पहड़कट्टा स्थित नेशनल हाईवे पर सवार हुए.अपना बैग उन्होंने बस के सीट के नीचे रख दिया.बस जब किशनगंज बस स्टैण्ड पर करीब 4:15 बजे पहुंची तो उन्होंने पाया कि उनका बैग सीट के नीचे नहीं है.

थाने में दर्ज की गयी शिकायत..
बैग गायब पाने के बाद एएसआई ने बस के स्टाफ एवं अन्य सफर कर रहे यात्री से पूछताछ किया. परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद एएसआई ने जहानाबाद में अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी.अधिकारियों ने थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज करने की सलाह दी. इसके बाद एएसआई राजीव कुमार सिंह किशनगंज सदर थाना पहुंचे और आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया. वहीं सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए बस स्टैंड और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

नवादा में सिपाही की राइफल और कारतूस हुई थी चोरी..
गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान के दौरान नवादा के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर ड्यूटी दे रहे एक सिपाही की राइफल और कारतूस चोरी हो गयी थी. समस्तीपुर के उक्त सिपाही को लापरवाही के आरोप में निलंबित भी कर दिया गया था. रात में सोने के दौरान सिपाही की राइफल चोरी की गयी थी. वहीं गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से पुलिस ने राइफल को बरामद भी कर लिया था.