हरियाणा बजट में किसे क्या मिला: सरकारी नौकरी, बुजुर्गों को पेंशन, 11 एयरक्राफ्ट

Who got what in the Haryana budget: Government jobs, pension for the elderly, 11 aircraft
Who got what in the Haryana budget: Government jobs, pension for the elderly, 11 aircraft
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने वित्तमंत्री के तौर पर गुरुवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया। सीएम ने दावा किया कि हरियाणा 11.6% की विकास दर आगे बढ़ रहा है। कुल एक लाख 83 हजार करोड़ रुपए के इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। राज्य में 2014 यानि लगभग साढ़े आठ साल से सरकार की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सभी को खुश करने की कोशिश की। इसमें युवाओं से लेकर खेल-खिलाड़ी, किसान और इंडस्ट्री सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गई।

गौसेवा आयोग का बजट 40 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़
हरियाणा गौसेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया। नई गौशालाओं के लिए पंचायतों की सहमति से उनकी जमीन ली जाएगी।राज्य में 70 नई मोबाइल वेटरनरी वैन शुरू की जाएगी। पलवल, महेंदगढ़, अंबाला और फतेहाबाद में 4 वेटरनरी पॉलीक्लीनिक खोले जाएंगे।
20 हजार एकड़ में नेचुरल खेती का टारगेट। रिसर्च के लिए 3 नए सेंटर। यह सेंटर हिसार की चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जीद के हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान और सिरसा जिले के मांगेआना में खोले जाएंगे।
कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने के मकसद से 500 युवा किसानों को बतौर ड्रोन संचालक ट्रेनिंग दी जाएगी।
ढैंचा खेती को बढ़ावा देने के मकसद से इस पर होने वाले लागत का 80% यानि 720 रुपये प्रति एकड़ सरकार देगी।
2 लाख एकड़ एरिया धान की सीधी बिजाई के तहत लाने का लक्ष्य।
पराली खरीदने के लिए 1 हजार रुपये प्रतिटन और नॉमिनेटेड एजेंसी को पराली प्रबंधन से जुड़े खर्च पूरे करने के लिए 1500 रुपए प्रतिटन देंगे।
1 लाख से अधिक एकड़ में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करवाने का टारगेट। सेम प्रभावित 50 हजार एकड़ जमीन को सुधारने का लक्ष्य।
पंचकूला के अलावा नूंह जिले के पिनंगवां और झज्जर जिले के मुनीमपुर में नए हॉर्टीकल्चर एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे।

शिक्षा : दो साल में 4 हजार नए प्ले स्कूल

अगले दो साल में 4 हजार नए प्ले स्कूल खोले जाएंगे।
जिन सरकारी स्कूलों में ड्यूल डेस्क नहीं है, उन सभी में यह ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकारी स्कूलों में सिविल काम अब स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के जरिये कराए जाएंगे।
नए सेशन से छठीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्किल्स एजुकेशन दी जाएगी।
पीएम श्रीयोजना के तहत हर ब्लॉक में 2 स्कूल खोले जाएंगे। इनमें एक प्राइमरी स्कूल होगा।
3 लाख रुपए तक की एनुअल इनकम वाले परिवारों के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को कंपीटीटिव एग्जाम की फ्री कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग एक हजार छात्रों को मिलेगी।
यूनिवर्सिटी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में नए सेशन से इलेक्ट्रिक व्हीकल, मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन, फार्मेसी और ग्रीन टेक्नोलॉजी से जुड़े सेंटर खोले जाएंगे।
स्कूलों की तर्ज पर कॉलेजों और पॉलिटेक्नीक के टीचर्स के लिए भी शिक्षक पुरस्कार शुरू किए जाएंगे।
शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति का बजट बढ़ाकर 19698 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20340 करोड़ रुपए किया।
आईटी के विकास के लिए पंचकूला में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ बनाया जाएगा।
ऑनलाइन शिक्षा का पाठयक्रम बनाने के लिए गुरुग्राम स्थित SCERT में एक आईटी सेंटर खोला जाएगा।

स्वास्थ्य : 3 लाख रुपए तक इनकम वाले परिवार भी ‘चिरायु आयुष्मान भारत’ में

सेहत महकमे के बजट में 1594 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी। वर्ष 2022-23 में यह बजट 8053 करोड़ रुपए था जिसे अगले साल के लिए बढ़ाकर 9647 करोड़ रुपए किया।
3 लाख रुपए तक एनुअल इनकम वाले परिवार ‘चिरायु आयुष्मान भारत’ योजना में शामिल।
नए मेडिकल कॉलेजों के साथ 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज शुरू जाएंगे।
रोहतक PGI और नूंह के शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे।
उप-मंडल लेवल के अस्पतालों में PPP मोड पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाएगी।
गुरुग्राम में 700 बेड का अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।

सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई

बुढ़ापा, विधवा और दिव्यांग समेत सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 1 अप्रैल 2023 से ढाई सौ रुपए की बढ़ोतरी। अब इन्हें हर महीने 25 सौ रुपए की जगह 2,750 रुपये मिलेंगे।
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए आय पात्रता सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष।
दिव्यांगों को आर्थिक मदद देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय के नाम से नई योजना। परिजनों की मौत पर दिव्यांग को 6 साल की उम्र से 18 साल की आयु तक 1 से 1.5 लाख रुपए। 40 साल की उम्र में 5 लाख रुपए।
सीनियर सिटीजन को स्वास्थ्य सेवा समेत सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए ‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 2 लाख से अधिक परिवारों को कवर किया जाएगा।
विशेष और दिव्यांग बच्चों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे स्कूलों का संचालन अब सरकार करेगी।

अब 60 साल वालों को भी किराये में छूट

अभी तक 65 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों को ही किराए में छूट मिलती थी। अब यह छूट 60 साल की उम्र से मिलेगी।
किलोमीटर स्कीम के तहत एक हजार नई बसें चलाई जाएंगी। इनमें 200 मिनी बसें होंगी।
रेवाड़ी समेत 9 शहरों में सिटी बस सेवा शुरू होगी।
PPP मोड पर गुरुग्राम, बल्लभगढ़, हिसार, सोनीपत, करनाल और पिपली में मल्टी मॉडल बस पोर्ट बनेंगे।
गुरुग्राम में सिटी इंटरचेंज टर्मिनल बनेगा।
भिवानी और नूंह में नए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और गुरुग्राम में 26 एकड़ में हेलि हब बनेगा।
पायलटों की ट्रेनिंग के लिए 10 सिंगल इंजन ट्रेनर और एक मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट खरीदा जाएगा।

प्लग एंड प्ले सुविधाओं से लैस फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स

सीएम ने प्लग एंड प्ले सुविधाओं से लैस फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स डवपल करने का ऐलान किया। फ्लैटेड फैक्ट्री का कॉन्सेप्ट विदेशी है। इसमें फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारतें बनाई जाती है और उनके हर फ्लोर पर काम के हिसाब से स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है। जैसे जूता सिलाई, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक-इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट, हैंडीक्राफ्ट, फैशन डिजाइन, आईटी सेक्टर से जुड़े केपीओ, बीपीओ, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजाइनिंग, असेंबलिंग की छोटी फैक्ट्रियां वगैरह। खास बात यह है कि फ्लैटेड फैक्ट्रियों में काम से जुड़े जरूरी संसाधन पहले से ही स्थापित होते हैं।

इंडस्ट्री के लिए कई ऐलान

अनुसूचित जाति से संबंधित उद्यमियों को माइक्रो एंड स्मॉल इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन 20% तक सस्ती दरों पर दी जाएगी।
अंबाला और गुरुग्राम में ‘डाटा सेंटर पार्क’ बनाए जाएंगे। इनकी स्थापना के लिए सब्सिडी के अलावा स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी।
फरीदाबाद और पानीपत में वर्ल्ड क्लास लेवल के सह व्यापार केंद्र बनाए जाएंगे।
हिसार, अंबाला और महेंद्रगढ़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क डवलप किए जाएंगे।

स्पोर्ट्स पर खासा जोर

हरियाणा खेल अकादमी स्थापित की जाएगी।
अंबाला और पंचकूला में 200 बेड वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाए जाएंगे।
कुरुक्षेत्र में साइकिल वेलोड्रोम और करनाल में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जाएगा।
चोटिल खिलाड़ियों की मदद के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट्स स्कीम शुरू की जाएगी।
हिसार और रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे।
मजदूरों के बच्चों के लिए क्रेच और साइट स्कूल

निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के बच्चों के लिए निर्माण स्थलों पर ही क्रेच, प्ले और साइट स्कूल खोले जाएंगे।
श्रमिकों के लिए एनसीआर एरिया में लेबर हॉस्टल खोला जाएगा।
मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश किया। हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। उन्होंने कहा कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.