टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? गांगुली ने बताया ये नाम

Who will be Rohit Sharma's opening partner in T20 World Cup? Ganguly told this name
Who will be Rohit Sharma's opening partner in T20 World Cup? Ganguly told this nameWho will be Rohit Sharma's opening partner in T20 World Cup? Ganguly told this name
इस खबर को शेयर करें

T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली की मौजूदा IPL में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनसे पारी का आगाज कराना चाहिए. इस आईपीएल में 12 मैच में 153.51 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70.44 के औसत से 634 रन बनाकर कोहली ‘ऑरेंज कैप’ पहने हुए हैं और यह स्ट्राइक रेट उनके करियर के 134.31 के स्ट्राइक रेट से काफी अधिक है.

कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?

सौरव गांगुली ने कहा, ‘विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है. बीती रात कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिए, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए. उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिए उसे पारी का आगाज करना चाहिए.’

भारत में टी20 वर्ल्ड कप जीतने की काबिलियत

सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ने संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें 17 साल के अंतराल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में शुरुआती टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. सौरव गांगुली ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है. बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है. इस बार टीम संयोजन आदर्श है.’

टी20 अब ताकत का खेल बन गया

आईपीएल के मौजूदा चरण में 250 रन का स्कोर आसानी से बन रहा है और 51 साल के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भविष्य में भी यही चलन जारी रहेगा. सौरव गांगुली ने कहा, ‘आने वाले वर्षों में भी यही चलन जारी रहेगा. टी20 अब ताकत का खेल बन गया है और ऐसा होना ही था. मैं संजू सैमसन की प्रतिक्रिया पढ़ रहा था जिसमें उन्होंने कहा कि आधुनिक टी20 में सुस्ताने की कोई जगह नहीं है. आपको सिर्फ हिट करना होता है और यह ऐसा ही रहेगा.’

IPL में नियमित रूप से बन रहे 240-250 रन के स्कोर

सौरव गांगुली ने कहा, ‘अब हम आईपीएल में नियमित रूप से 240-250 रन के स्कोर देख रहे हैं. इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच भी है और भारत में मैदान भी इतने ज्यादा बड़े नहीं हैं. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर 40 ओवर के मैच में 26 छक्के जड़े थे. खिलाड़ी अब टी20 को इसी तरह खेल रहे हैं. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ने भी इसमें एक और आयाम जोड़ दिया है जिसमें हर टीम एक और बल्लेबाज को शामिल कर सकती है.’

गेंदबाजों के पास अब और अधिक टैलेंट होना चाहिए

सौरव गांगुली ने कहा कि गेंदबाजों को टी20 में बल्लेबाजों की आक्रामकता को रोकने के लिए खुद के कौशल में इजाफा करने की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण दिया. जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 6.20 के इकोनोमी रेट से 18 विकेट झटके हैं. गांगुली ने कहा, ‘गेंदबाजों के पास अब और अधिक कौशल होना चाहिए, हमारे पास टैलेंट रखने वाले गेंदबाज हैं. आप बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को देखिए. जो खेल के सभी प्रारूपों और आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं.’