महिला ने ऑर्डर किया था 10 इंच का पिज्जा, इंच टेप से नापा तो सामने आई सच्चाई!

Woman had ordered 10 inch pizza, when measured with inch tape, the truth came out!
Woman had ordered 10 inch pizza, when measured with inch tape, the truth came out!
इस खबर को शेयर करें

Jago Grahak Jago : हम में से बहुत से लोग कभी न कभी चीजें ऑनलाइन मंगवाते हैं। इनमें कपड़ों से लेकर सब्जियां, फल और पिज्जा जैसी चीजें होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऑर्डर मिलने के बाद सब्जियों को तोला या फिर पिज्जा के साइज को नापकर देखा है? अगर नहीं, तो इस महिला का आइडिया आपके काम आ सकता है। दरअसल, ट्विटर पर एक महिला ने दावा किया कि उसने 10 इंच का एक पिज्जा ऑर्डर किया था। पर भैया, जब वह पिज्जा आया तो उसने अपनी संतुष्टी के लिए उसे इंच टेप से नापकर देखा और हैरान रह गई। क्योंकि पिज्जा पूरे 2 इंच छोटा था। फिर क्या, महिला ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद मामला वायरल हो गया। जहां कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि जागो ग्राहक जागो… वहीं कुछ कह रहे हैं कि इतनी बारीकी से कौन चेक करता है।

मार्गेरिटा पिज्जा यह तस्वीर ट्विटर यूजर ‘शुभि भाटिया’ (@shubhibhatia03) ने 8 अप्रैल को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैंने एक 10 इंच का पिज्जा ऑर्डर किया था, उन्होंने मुझे 8 इंच का भेज दिया। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पिज्जा के ऊपर एक स्केल (इंच टेप) है, जिसमें आप पिज्जा का साइज देख सकते हैं। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 89 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग एक हजार लाइक्स मिल चुके हैं। महिला द्वारा पिज्जा नापने का आइडिया कुछ लोगों को पसंद आया तो कुछ मजाकिया टिप्पणी करने लगे। हालांकि, महिला ने अपनी सफाई में कहा कि मैं बेवकूफ नहीं हूं। मुझे पता कि इंच टेप पर जंग और धूल लगी है। इसलिए मैंने उसे पिज्जा से टच नहीं होने दिया। वहीं एक शख्स ने लिखा कि इतना नाप तोल कौन करता है। तो किसी ने कहा कि बीच में से काट दिया होगा। वैसे आपने कभी चीजों को ऑनलाइन मंगवाने के बाद नापा या तोला है? कॉमेंट में बताइए।