योगी के मंत्री बोले: भाजपा में आना चाहते थे सतीश मिश्रा…

Yogi minister said Satish Mishra wanted to join BJP...
Yogi minister said Satish Mishra wanted to join BJP...
इस खबर को शेयर करें

प्रयागराज: यूपी तक बैठक के ‘नाम बदलकर बदला क्या?’ सेशन में पहुंचे योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया कि 2022 में बीजेपी को 60% वोट मिलेंगे. उन्होंने ये भी दावा किया बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, ‘सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने की कोशिश की थी, हमने उन्हें लिया नहीं इसलिए वो नाराज हैं.’

यूपी तक बैठक में पहुंचे योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया कि जनता ने सीएम योगी के पक्ष में मन बना लिया है और 2022 में योगी सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव भी पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

अब्बाजान के बयान पर मचे सियासी घमासान पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘ये एक उर्दू का शब्द है .क्या अखिलेश यादव उर्दू भाषा से प्यार नहीं करते हैं. ये तो एक सामान्य सी बात है जिसे उन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए इतना बड़ा बना दिया. हालांकि वो अपने पिता को डैडी कहकर बुलाते होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘सीएम ने अखिलेश यादव को कहा था कि वह अपने ‘अब्बा जान’ से पूछ लें, ”इस पर वह नाराज हो गए. मैंने कहा कि उर्दू का अच्छा शब्द है. इस पर किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘किसानों के सभी मुद्दे हल कर दिए हैं. लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां है जो कि इस मामले को खत्म नहीं होने देना चाहते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘राकेश टिकैत राजनीतिक दलों के साथ मिले हैं, उनके आंदोलन का कोई असर नहीं होगा.’ सिंह ने दावा किया कि गन्ना किसानों का जो बकाया था, उसका भुगतान भी कर दिया गया है.

जब उनसे उनकी पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी के बारे में सवाल किया गया तो बड़े हास्य अंदाज में उन्होंने जवाब दिया कि ‘पूरी चाबी तो निर्मला सीतारमण के पास है. वो भी तो एक महिला हैं. जैसा कि आप जानते हैं बीजेपी के मेयर और पार्षद यहां तक कि बड़े-बड़े पदों पर भी बीजेपी की महिलाएं अपना नेतृत्व कर रहीं हैं.’

यूपी में क्राइम ग्राफ को लेकर क्या बोले?

यूपी में बढ़ते हुए अपराध पर जब उनसे सवाल किए गए तो उनका जवाब था, ‘मीडिया सही आंकड़े पेश नहीं कर रही है. जहां यूपी की जनता 24 या 22 करोड़ है वहां ये मामले 2% से भी ज्यादा नहीं है. अगर आप 2017 की तुलना में अभी का यूपी देखेंगे तो माफिया राज, गैंगवार अब बड़े-बड़े आपराधिक गैंगस्टर भी यूपी की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करते.’ वहीं, महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर उन्होंने कहा कि 2016 के मुकाबले 2021 में 36% की गिरावट आई है.