हर महीने 3500 के न‍िवेश पर म‍िलेंगे 50 हजार रुपये मंथली, आज ही शुरू करें इनवेस्‍टमेंट

You will get 50 thousand rupees monthly on investment of 3500 every month, start investing today
You will get 50 thousand rupees monthly on investment of 3500 every month, start investing today
इस खबर को शेयर करें

SIP Calculator: सेव‍िंग पर अच्‍छा र‍िटर्न म‍िलने की चाहत हर क‍िसी की होती है. लेक‍िन इसके ल‍िए जरूरी होता है आपका समझदारी से न‍िवेश करना. सेव‍िंग पर म‍िलने वाला बेस्‍ट र‍िटर्न आपको सुकून देता है. क‍िसी भी तरह के इनवेस्‍टमेंट से पहले यह जरूरी है क‍ि आप उससे फ्यूचर में म‍िलने वाले र‍िटर्न के बारे में पूरी जानकारी कर लें. शायद आपका भी यही प्‍लान होगा क‍ि एक उम्र के बाद इनवेस्‍ट क‍िया हुआ पैसा आपके और आपके पर‍िवार के ज्‍यादा से ज्‍यादा काम आ सके.

सेक्स लाइफ पर karan johar को ये क्या कह गईं Taapsee Pannu,सब हैरान

1.2 करोड़ का फंड होना जरूरी
तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच यद‍ि आपको हर महीने खर्च के ल‍िए 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ती है तो जल्‍द न‍िवेश शुरू कर दें. अगर आपने न‍िवेश शुरू कर द‍िया है तो अच्‍छी बात है. नहीं क‍िया तो अब और देर म‍त कीज‍िए और न‍िवेश शुरू कर दीज‍िए. फ‍िलहाल बैंकों की औसतन सालाना ब्‍याज दर करीब 5 प्रत‍िशत है. ऐसे में हर महीने 50 हजार रुपये के ब्‍याज के ल‍िए आपके पास कम से कम 1.2 करोड़ का फंड होना चाहिए. इस फंड पर आपको हर महीने 50 हजार का ब्‍याज म‍िलेगा.

Alia Bhatt इस दिन देंगी अपने बच्चों को जन्म, अस्पताल हुआ बुक

हर महीने बस 3500 रुपये की SIP
मान लीज‍िए अभी आपकी उम्र 30 साल है. इस समय आप अपने नाम से 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) शुरू कर दीज‍िए. मौजूदा दौर में एसआईपी में आपको कम से कम 12 प्रत‍िशत का सालाना र‍िटर्न म‍िलने की उम्‍मीद है. 30 साल तक हर महीने 3500 रुपये (सालाना 42 हजार रुपये) की एसआईपी करने पर आप इस अवध‍ि में 12.60 लाख का न‍िवेश करते हैं. इस न‍िवेश पर यद‍ि आपको सालाना 12 प्रत‍िशत का र‍िटर्न म‍िलता है तो 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा.

Sushmita Sen ने दी ऐसी गुड न्यूज, झूम उठे Lalit Modi

ये हैं बेस्‍ट र‍िटर्न वाले ऑप्‍शन
1.23 करोड़ के फंड पर आप 5 प्रत‍िशत सालाना के ह‍िसाब से ब्‍याज की कैलकुलेशन करते हैं तो ये सालाना 6.15 लाख रुपये होते हैं. इस तरह आपको हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम आसानी से हो जाएगी. आपको बता दें SBI स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड ने प‍िछले कुछ वर्षों में 20 प्रत‍िशत तक का र‍िटर्न द‍िया है. इसके अलावा निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड स्कीम ने 18.14 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है.

Esha Gupta की इन हॉट तस्वीरों के आगे फीका है Urfi Javed का सेक्सी लुक

(डिस्क्लेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)SIP Calculator: सेव‍िंग पर अच्‍छा र‍िटर्न म‍िलने की चाहत हर क‍िसी की होती है. लेक‍िन इसके ल‍िए जरूरी होता है आपका समझदारी से न‍िवेश करना. सेव‍िंग पर म‍िलने वाला बेस्‍ट र‍िटर्न आपको सुकून देता है. क‍िसी भी तरह के इनवेस्‍टमेंट से पहले यह जरूरी है क‍ि आप उससे फ्यूचर में म‍िलने वाले र‍िटर्न के बारे में पूरी जानकारी कर लें. शायद आपका भी यही प्‍लान होगा क‍ि एक उम्र के बाद इनवेस्‍ट क‍िया हुआ पैसा आपके और आपके पर‍िवार के ज्‍यादा से ज्‍यादा काम आ सके.

60 की उम्र में Aamir की बहन पर चढ़ी बोल्डनेस, पार्टी में करने लगी Lip Lock

1.2 करोड़ का फंड होना जरूरी
तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच यद‍ि आपको हर महीने खर्च के ल‍िए 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ती है तो जल्‍द न‍िवेश शुरू कर दें. अगर आपने न‍िवेश शुरू कर द‍िया है तो अच्‍छी बात है. नहीं क‍िया तो अब और देर म‍त कीज‍िए और न‍िवेश शुरू कर दीज‍िए. फ‍िलहाल बैंकों की औसतन सालाना ब्‍याज दर करीब 5 प्रत‍िशत है. ऐसे में हर महीने 50 हजार रुपये के ब्‍याज के ल‍िए आपके पास कम से कम 1.2 करोड़ का फंड होना चाहिए. इस फंड पर आपको हर महीने 50 हजार का ब्‍याज म‍िलेगा.

Jannat Zubair के हॉट लुक को देख लोगों को आया पसीना

हर महीने बस 3500 रुपये की SIP
मान लीज‍िए अभी आपकी उम्र 30 साल है. इस समय आप अपने नाम से 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) शुरू कर दीज‍िए. मौजूदा दौर में एसआईपी में आपको कम से कम 12 प्रत‍िशत का सालाना र‍िटर्न म‍िलने की उम्‍मीद है. 30 साल तक हर महीने 3500 रुपये (सालाना 42 हजार रुपये) की एसआईपी करने पर आप इस अवध‍ि में 12.60 लाख का न‍िवेश करते हैं. इस न‍िवेश पर यद‍ि आपको सालाना 12 प्रत‍िशत का र‍िटर्न म‍िलता है तो 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा.

स्विमसूट में Sushmita Sen को देख बेकाबू हुए Lalit Modi

ये हैं बेस्‍ट र‍िटर्न वाले ऑप्‍शन
1.23 करोड़ के फंड पर आप 5 प्रत‍िशत सालाना के ह‍िसाब से ब्‍याज की कैलकुलेशन करते हैं तो ये सालाना 6.15 लाख रुपये होते हैं. इस तरह आपको हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम आसानी से हो जाएगी. आपको बता दें SBI स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड ने प‍िछले कुछ वर्षों में 20 प्रत‍िशत तक का र‍िटर्न द‍िया है. इसके अलावा निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड स्कीम ने 18.14 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है.

Malaika Arora ने तोड़ा बोल्डनेस का रिकॉर्ड,दिए हद से ज्यादा सेक्सी पोज

(डिस्क्लेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. aaj ki news किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)