उत्तराखंड में अपराधों में आई गिरावट, बुजुर्ग और बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य

Decline in crimes in Uttarakhand, safest state for elderly and children
Decline in crimes in Uttarakhand, safest state for elderly and children
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: देश में अपराध की घटनाओं में कुछ हद तक कमी देखी गई है। इस लिहाज से उत्तराखंड राज्य लगातार तीसरे साल बुजुर्गों के रहने के लिए सुरक्षित राज्य बना है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) (एनसीआरबी) के आंकड़ों में यह बात पता चली है कि उत्तराखंड में कई अपराधों में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है जबकि प्रदेश में साइबर अपराध लगातार वृद्धि हुई है।

बता दें कि देशभर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ हुए अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो कई राज्यों में हालात चिंताजनक हैं। वर्ष 2018 में देश में वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े अपराध 24,349 थे जो कि 2019 में 27,804 पर पहुंच गए। 2020 में यह आंकड़े 24,794 रिकॉर्ड किए गए।

वरिष्ठ नागरिकों के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा अपराध
महाराष्ट्र में 2020 में सबसे ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों के साथ अपराध के सर्वाधिक 4909 मामले दर्ज किए गए। वहीं मध्य प्रदेश 4602 मामलों के साथ दूसरे और गुजरात 2785 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। वरिष्ठ नागरिकों के साथ सबसे कम अपराध के हिसाब से देखें तो मणिपुर में सात, असम में छह, झारखंड में दो, मेघालय में तीन, सिक्किम में दो और उत्तराखंड में चार मामले दर्ज किए गए।