मुजफ्फरनगर में दिल्ली पुलिस की कार का हुआ एक्सीडेंट, तीन लोग घायल

Delhi Police car meets with accident in Muzaffarnagar, three people injured
Delhi Police car meets with accident in Muzaffarnagar, three people injured
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। दिल्ली पुलिस के साथ कार में सवार वांछित आरोपी ने कार के स्टेयरिंग पर हाथ मार दिया। अनियंत्रित होकर बोलेरो कार सड़क किनारे खड़ी फास्ट फूड के ठेले से टकरा गई। इस घटना में तीन बाइक व ठेला टूट गया। बाइक सवार दंपती व उनकी बेटी घायल हो गई। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

दिल्ली प्रदेश के बाबा हरिदास नगर के द्वारिका थाने की पुलिस किराये की बोलेरो कार को लेकर धोखाधड़ी के वांछित आरोपी मोहित शर्मा को पकड़ने सहारनपुर गई थी। दिल्ली पुलिस के एएसआई शमशेर सिंह व उनकी टीम मोहित शर्मा को लेकर सहारनपुर से वापस दिल्ली जा रही थी। मंगलवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर मोहित शर्मा ने कार के स्टेयरिंग पर हाथ मार दिया। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मोहित के फास्ट फूड के ठेले और तीन बाइकों से टकरा गई। इस घटना में ठेला और इंतजार, यामीन व निसार की बाइक भी टूट गई। बाइक सवार गांव बड़ौदा निसार, उसकी पत्नी बानो व पांच वर्षीय बेटी फरमान भी घायल हो गए। तीनों घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई्र। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई।