उत्तराखंड मे केजरीवाल ने 300 यूनिट फ्री बिजली समेत इन 4 बातों की दी गारंटी, यहां देखे

इस खबर को शेयर करें

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री नहीं है। तभी अब तक तीन मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विद्युत मंत्री की सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया। साथ ही कहा कि बिजली को लेकर चार बातों की गारंटी दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को देहरादून पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राजपुर रोड स्थित एक होटल में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रहे हैं। कुछ देर बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होंने बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी भी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कलम से इस घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

केजरीवाल ने दी इन चार बातों की गारंटी।।।

-जैसे दिल्ली में करके दिखाया, वैसे ही उत्तराखंड में भी करके दिखाया जाएगा। सरकार बनते ही यहां हर परिवार को 300 यूनिट फ्री दी जाएगी।

-पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से बिल शुरू किए जाएंगे।

-कोई पावर कट नहीं लगेगा, उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे।

-उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। खेती की बिजली मुफ्त की जाएगी।