छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तेज बारिश और आंधी चलने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

There is a possibility of heavy rain and storm in these districts of Chhattisgarh, Meteorological Department issued alert
There is a possibility of heavy rain and storm in these districts of Chhattisgarh, Meteorological Department issued alert
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है‌।मौसम के बदलने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्से में गरज चमक से साथ तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही‌ मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी‌ कर दिया है।वहीं रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री बलरामपुर में रहा।