मध्य प्रदेश में 3 दिन में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक, चुनाव के ऐलान से पहले हो सकते हैं कई बड़े फैसले

Cabinet meeting in Madhya Pradesh for the second time in 3 days, many big decisions can be taken before the announcement of elections.
Cabinet meeting in Madhya Pradesh for the second time in 3 days, many big decisions can be taken before the announcement of elections.
इस खबर को शेयर करें

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में इस सप्ताह 3 दिन में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कर्मचारियों का DA (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ता बढ़ाने फैसला पर हो सकता है. DA बढ़ाने पर आज कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है. मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी लगातार DA बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. आचार संहिता लगने से पहले कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. यह बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी.

चुनाव से पहले खरगोन को सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज खरगोन दौरे पर रहेंगें. इस दौरान सीएम खरगोन में रोड शो करेंगे. क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे. सीएम खरगोन जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपए के लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. सीएम वीसी के माध्यम से क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय और गुना के अस्थायी भवन का डिजिटल लॉच करेंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. अपडेट जारी है…

सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक लेंगे. सुबह 11:15 बजे मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 12:15 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से खरगोन के लिए रवाना होंगे, जहां वे धार्मिक पर्यटन के लिये हवाई यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर में सीएम का खरगोन में ही रोड शो रहेगा. क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय और खरगोन के अस्थायी भवन का डिजिटल लॉन्च भी होगा.