मुजफ्फरनगर मे एडीओ पंचायत पर 5 करोड़ की हेराफेरी का आरोप, प्रधान ने…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के जानसठ में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के द्वारा ब्लॉक के एडीओ पंचायत पर 5 करोड़ रुपए गांवों में विकास कार्यो के नाम पर हेराफेरी करके निकालने का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।

मंगलवार को गांव हाशमपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रवि द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि जानसठ ब्लॉक के एडीओ पंचायत मुकुट राज द्वारा गांवों में विकास कार्यो के नाम पर 5 करोड़ रुपए हेराफेरी करके ग्राम निधि के खाते से निकाल लिए हैं, जिसमें 25 लाख रुपए ग्राम हाशमपुर के ग्राम निधि खाते से निकाले गए।

आरोप लगाया कि गांव में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है और 25 दिसम्बर 2020 को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका था। ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत में बताया गया कि जब एडीओ पंचायत द्वारा इस संबंध में बात की गई तो एडीओ पंचायत ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।