1 लाख रुपये, लैपटॉप, मेडल… बिहार बोर्ड के टॉपर्स को मिलेंगे ये सब पुरस्कार

Rs 1 lakh, laptop, medal... Bihar Board toppers will get all these awards
Rs 1 lakh, laptop, medal... Bihar Board toppers will get all these awards
इस खबर को शेयर करें

Bihar Board 12th Toppers: बिहार बोर्ड ने आज, 23 मार्च को दोपहर 01.30 बजे कक्षा 12 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने टॉप-5 की सूची भी जारी की है। इस सूची में कुल मिलाकर 24 टॉपर्स के नाम शामिल हैं।

Bihar Board 12th Topper Award: टॉपर्स के लिए अवार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वाणिज्य, कला एवं विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 1 लाख रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीनों संकायों में चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
प्रत्येक संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में प्रथम स्थान – 1 लाख रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र।
प्रत्येक संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में द्वितीय स्थान – 75 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र।
प्रत्येक संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में तृतीय स्थान – 50 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र।
चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त करने वालों को – 15 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र।
ये रही टॉपर्स की लिस्ट
विज्ञान संकाय
मृत्युंजय कुमार- 481, 96.20%
सिमरन गुप्ता- 477, 95.40%
वरुण कुमार- 477, 95.40%
प्रिंस कुमार- 476, 95.20%
आकृति कुमारी- 475, 95.00%
राजा कुमार- 475, 95.00%
सना कुमारी- 475, 95.00%
प्रज्ञा कुमारी- 474, 94.80%
अनुष्का गुप्ता- 474, 94.80%
अंकिता कुमारी- 474, 94.80%
प्रिंस राज- 474, 94.80%

कला संकाय
तुषार कुमार- 482, 96.80%
निशी सिन्हा- 473, 94.60%
तनु कुमारी- 472, 94.40%
कुमार निशांत- 469, 93.80%
अभिलाषा कुमारी- 468, 93.80%

वाणिज्य संकाय
प्रिया कुमारी- 478, 95.60%
सौरव कुमार- 470, 94.00%
गुलशन कुमार- 469, 93.80%
कुणाल कुमार- 469, 93.80%
सुजाता कुमारी- 468, 93.60%
साक्षी कुमारी- 468, 93.60%
धर्मवीर कुमार- 467, 93.40%
दीपाली कुमारी- 467, 93.40%