अभी अभीः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर अस्पताल से आई बडी खबर, वेटिलेटर पर…

11,677 crores accidentally got in the account of share trader, then what happened will blow your senses
11,677 crores accidentally got in the account of share trader, then what happened will blow your senses
इस खबर को शेयर करें

Raju Srivastav health: मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव की तबीयत पर अपडेट सामने आया है. उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन वह अभी भी बेहोश हैं. दिल्ली के एम्स में अभी भी राजू वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें करीब 1 महीने पहले हार्ट अटैक आय था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया.

धीरे-धीरे ठीक हो रही तबीयत

दीपू श्रीवास्तव ने कहा, ‘कॉमेडियन की तबीयत में सुधार की गति धीमी है, लेकिन वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उनकी हालत स्थिर है और वह फिलहाल वेंटिलेटर पर ही हैं. 35 दिन हो गए हैं, मगर चिकित्सकों का कहना है कि राजू ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है.’

‘डॉक्टर्स पर है पूरा भरोसा’

यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार अभिनेता को मुंबई के किसी अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है, जहां श्रीवास्तव रहते हैं, दीपू ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘उनका इलाज एम्स में किया जाएगा और उनके ठीक होने के बाद हम उन्हें घर ले जाएंगे. हमें डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा है.’

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में एक्टिव रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.