मुजफ्फरनगर में स्क्रैप कारोबार में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये हड़पे

17 lakh rupees were grabbed on the pretext of earning profit in scrap business in Muzaffarnagar
17 lakh rupees were grabbed on the pretext of earning profit in scrap business in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। ट्रैवल्स एजेंसी संचालक को स्क्रैप के कारोबार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये हड़प लिए गए। एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बा विहार निवासी मोहम्मद फरमान त्यागी की प्रकाश चौक पर अल मन्नान ट्रैवल्स एजेंसी है। सुभाष नगर निवासी फैजान उर्फ भूरा उनके बहनोई आलम त्यागी के परिचित हैं। उन्होंने उससे पहचान कराई थी। फैजान ने कारोबार में पैसा लगाने की बात कहकर साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया। फैजान ने अपने पिता जमशेद व भाई अहसान तथा बुढ़ाना के सफीपुर पट्टी निवासी बहनोई तालिब के साथ मिलकर स्क्रैप कारोबार में अच्छा मुनाफा कमाने व आधा-आधा बांटने को भरोसा दिलाया। भरोसे के चलते फरमान ने साढ़े 12 लाख रुपये स्क्रैप के कारोबार में साझा करने के लिए फैजान को दे दिए। जब मुनाफे की रकम साढ़े चार लाख रुपये हो गई तो फैजान पर मुनाफा देने के लिए दबाव बनाया। फैजान ने 31 दिसम्बर 2023 को बहन की शादी होने का बहाना बनाते हुए जनवरी में बैठकर हिसाब करने व रकम देने का वादा किया। लेकिन आरोपियों ने पैसे नहीं दिए। थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।