यूपी पुलिस में होगी 40 हजार पदों पर भर्ती, जानें परीक्षा पैटर्न और आयु सीमा, ऐसे करें आवेदन

40 thousand posts will be recruited in UP Police, know exam pattern and age limit, apply like this
40 thousand posts will be recruited in UP Police, know exam pattern and age limit, apply like this
इस खबर को शेयर करें

UP Police Recruitment: यूपी में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) लगभग 40 हजार पदों के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके जरिए युवाओं का पुलिस महकमे में भर्ती होने का सपना जल्द पूरा हो सकता है.

यूपी पुलिस महकमे में यह सबसे बड़ी आरक्षी भर्ती होगी. इनमें रेडियो शाखा में 2430, कांस्टेबल और इसके समकक्ष 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वॉर्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी. जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो पुरुषों में सामान्य वर्ग के 18-22, ओबीसी में 18-28 और एससी-एसटी में 18-28 उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जबकि महिलाओं में सामान्य वर्ग के लिए 18-25, ओबीसी के लिए 18-31 और एसटी के लिए 18-31 उम्र की सीमा है. आरक्षित जाति में ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष का आरक्षण भी दिया जाएगा.

इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. प्रक्रिया के मुताबिक उन्हें यहां मांगे गए सभी दस्तावेज-फार्म जमा करने होंगे.

भर्ती बोर्ड के नियमों के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इनमें सामान्य जानकारी, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल और मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग योग्यता की 76-76 अंकों की कुल चार परीक्षाएं होंगी. इनमें सामान्य जानकारी और न्यूमेरिकल योग्यता की परीक्षा 38-38 अंकों और सामान्य हिंदी व मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग का एग्जाम 37-37 अंकों का होगा. सभी परीक्षाएं दो घंटे की होंगी.

इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच होगी. वहीं दौड़ के साथ ही शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद अंत में सफल अभ्यर्थियों को लेकर रिजल्ट घोषित किया जाएगा. पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे पुरुष अभ्यर्थियों को लंबाई और छाती को लेकर भी सही जानकारी होना जरूरी है, ताकि कम लंबाई वाले युवा बेवजह अपना समय बर्बाद नहीं करें.

पुरुष अभ्यर्थी 168 सेमी हाइट

पुरुष अभ्यर्थी 79 सेमी सीना बिना फुलाए, 84 सेमी सीना फुलाकर

महिला अभ्यर्थी 152 सेमी हाइट

महिला अभ्यर्थी वजन – 40 किलोग्राम न्यूनतम

भर्ती बोर्ड के अफसरों के मुताबिक जल्द कुशल खिलाड़ी भर्ती संपन्न हो जाएगी. इसके साथ ही मृतक आश्रित कोर्ट में दारोगा भर्ती का परिणाम भी इसी महीने जारी करने की तैयारी है. इसके बाद नई भर्ती की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. वर्तमान में मुख्य आरक्षी से प्रोन्नति पाने वाले 9000 से अधिक प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं प्रशिक्षण निदेशालय बीते दिनों लगभग नौ हजार पदों पर हुई उप निरीक्षक भर्ती-2022 के सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण जल्द शुरू कराने की तैयारी में जुटा है.