उत्तराखंड में सामने आया धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, मदद का लालच देकर करते थे…

इस खबर को शेयर करें

रामनगर : पुलिस ने ग्राम बेड़ाझाल में एक दंपति के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। दंपति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बेड़ाझाल निवासी जगदीश चंद्र जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि अल्मोड़ा निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट और उसकी पत्नी तृप्ति बिष्ट ने दो साल पहले बेड़ाझाल गांव में किराए पर कमरा लिया था। दंपति गांव में आने से पहले ही अपना धर्म परिवर्तन कर चुके थे।

वे गांव के लोगों को आर्थिक मदद देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहे थे। शनिवार को मामले की जानकारी होते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दंपति को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। आरोप सही मिलने पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि दंपति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।