मुजफ्फरनगर में इस व्यापारी पर ठोका गया 1.02 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानकर होंगे हैरान

A fine of Rs 1.02 crore was imposed on this businessman in Muzaffarnagar, you will be surprised to know
A fine of Rs 1.02 crore was imposed on this businessman in Muzaffarnagar, you will be surprised to know
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ स्थित सर्वश्री अक्सा रिसाइक्लिंग फर्म पर जीएसटी की एसआईबी टीम ने छापा मारा। टीम अधिकारियों ने फैक्ट्री में कई घंटे जांच की। जांच में फर्जी तरीके से इनकम टैक्स क्लेम का मामला सामने आया। इसके साथ फर्जी बिलिंग पर भी माल का क्रय-विक्रय मिला। फर्म स्वामी पर एक करोड़ दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मुजफ्फरनगर जीएसटी विभाग के जॉइंट कमिशनर जेएस शुक्ला के निर्देश पर डाटा एनालिसिस के आधार पर जानसठ रोड पर सर्वश्री अक्सा रिसाइक्लिंग पर टीम पहुंची। वहां उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने व्यापारी की फर्म की जांच शरू की। जांच में पाया गया कि व्यापारी द्वारा ऐसी फर्मों से आईटीसी ली गई है, जो निरस्त है या उनकी जीएसटी में आईटीसी निल है। टीम अधिकारियो को मौके पर ही पांच करोड़ की फर्जी आइटीसी पकड़ में आई। इसके अलावा माल की खरीद-विक्रय के दस्तावेजों में भी अंतर मिला। अधिकारियों ने बताया कि फर्म पर स्क्रैप की डिस्मेंटलिंग करके बिक्री का कारोबार किया जाता है। आगे की कार्यवाही जारी है और भी कर अपवंचन प्रकाश में आने की संभावना है। जॉइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया, इस आधार पर व्यापारी पर 1.02 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया।