अभी अभीः अतीक अहमद का आखिरी खत! इसी चिट्ठी में हैं हत्या करवाने वालों के नाम, जानकर होंगे हैरान

Abhi Abhi: Atiq Ahmed's last letter! The names of those who got murdered are in this letter, you will be surprised to know
Abhi Abhi: Atiq Ahmed's last letter! The names of those who got murdered are in this letter, you will be surprised to know
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Atique Ahmed Last Letter: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस समय इन दोनों की हत्या हुई, उस समय पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. इस दौरान वहां मीडिया के कैमरे भी मौजूद थे और माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) मीडिया के प्रश्नों का जवाब दे रहा था. इस बीच हमलावर आए और अतीक अहमद की कनपट्टी से पिस्टल सटाकर गोली चला दी. बाद में तीनों हमलावरों ने अतीक और अशरफ दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. लेकिन इस बीच अब अतीक अहमद की चिट्ठी का जिक्र जोर-शोर से हो रहा है.

जी हां, यह वही चिट्ठी है, जिसमें अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पूर्व सांसद और गैंगस्टर रहे अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के नाम यह चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी का जिक्र अतीक अहमद के भाई अशरफ ने मौत से पहले पेशी के लिए जाते समय मीडिया से कही थी.

अशरफ ने बताया था कि एक बड़े अफसर ने उसे बताया था कि जल्द ही उन्हें किसी बहाने से बाहर लेकर जाया जाएगा और एनकाउंटर किया जाएगा. अशरफ से जब मीडिया ने अधिकारी का नाम पूछा तो उसने बताया कि मैं उसका नाम नहीं बता सकता. हालांकि, अशरफ ने यह भी कहा कि चिट्ठी में उस अधिकारी का नाम लिखा है. हमारी मौत के बाद वह चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और माननीय मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाएगी.

माफिया अतीक अहमद की हत्या से जुड़ी सीलबंद चिट्ठी की तस्वीर Zee News के पास है. अशरफ की बातों पर भरोसा किया जाए तो इस चिट्ठी में उस अधिकारी का नाम दर्ज है, जिसने अतीक अहमद को जान से मारने की धमकी दी थी. माना जा रहा है कि इसी चिट्ठी में उन लोगों के नाम भी हो सकते हैं, जिनके संबंध में अतीक को लगता था कि उनसे अतीक की जान को खतरा हो सकता है.

सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद की इस चिट्ठी में कम से कम 5 नेताओं के नाम भी हो सकते हैं. इसमें कुछ कारोबारियों के नाम होने की भी संभावना है. बता दें कि शनिवार रात जब अतीक अहमद की हत्या की गई तो उसे कुल 8 गोलियां मारी गई थीं. मोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अतीक के सिर, गर्दन और छाती में भी गोलियां लगी थीं