अभी अभीः बजट में 35 चीजों के दाम बढ़ाने की आशंका, यहां देंख लें पूरी लिस्ट

Abhi Abhi: There is a possibility of increasing the prices of 35 things in the budget, see the complete list here
Abhi Abhi: There is a possibility of increasing the prices of 35 things in the budget, see the complete list here
इस खबर को शेयर करें

आत्मनिर्भर भारत के लिए मोदी सरकार कल एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। भारत में सामान बनाने के लिए या देश में सामान की मांग बढ़ाने के लिए विदेशों से आयात होने वाले सामान पर सीमा शुल्क बढ़ाने की तैयारी की गई है। बजट में इसकी घोषणा होने की संभावना है।

सरकार के इस कदम से मेक इन इंडिया को मजबूती मिलेगी। इसके लिए 35 तरह के सामानों पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ाया जाएगा। इनमें प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम, प्लास्टिक के सामान, ज्वेलरी, हाई ग्लॉस पेपर और विटामिन जैसे आइटम शामिल होंगे।

जिन सामानों पर सरकार सीमा शुल्क बढ़ाने की योजना बना रही है, उनकी सूची विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त हुई है। इनमें से 35 वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाने का निर्णय़ लिया गया है। भारत में इन सामानों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आयात को और महंगा किया जा रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने दिसंबर में सभी मंत्रालयों से उन गैर-जरूरी आयात सामानों की सूची तैयार करने को कहा था, जिन पर सीमा शुल्क बढ़ाया जा सकता है.