हिमाचल में मामूली कहासुनी के बाद दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, मौके पर पहुंची पुलिस

After a minor altercation in Himachal, two groups fought fiercely, police reached the spot
After a minor altercation in Himachal, two groups fought fiercely, police reached the spot
इस खबर को शेयर करें

सोलन। हिमाचल में इन दिनों मारपीट (Beating Case) की घटनाएं आम हो गई हैं। कभी कॉलेजों से तो कभी भरे बाजर से ऐसी ही मारपीट की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। ताजा मामला सोलन (Solan) जिला से सामने आया है। यहां किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर लड़ाई झगड़ा (Fight Between Two Groups) हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात घूंसों की बरसात हुई। यह घटना सोलन शहर के माल रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क के पीछे आज यानी रविवार दोपहर बाद हुई। इसी मारपीट के बीच स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद अचानक किसी बात को लेकर युवाओं के दो गुटों में पहले कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते इनका विवाद (Dispute) मारपीट में बदल गया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि चिल्ड्रन पार्क के निचले हिस्से में रोजाना युवाओं की टोलियां जमी रहती हैं। पुलिस को यहां से आए दिन नशे में हुड़दंग मचाने की शिकायतें भी मिलती रहती हैं। चिल्ड्रन पार्क के निचले हिस्से में रेजिडेंशियल एरिया भी हैं। जहां के लोग आए दिन ऐसी घटनाएं होने से परेशान हो रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कई बार यहां छापेमारी भी की, और कई युवाओं को नशे के साथ पकड़ा। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी यहां ऐसे हुड़दंग मचाने वालों में कोई कमी नहीं आई है। आज भी यहां पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।