हरियाणा में किसानों के लिए आई बुरी खबर, मंडियो में फसल नहीं बेच पाएंगे किसान

Bad news for farmers in Haryana, farmers will not be able to sell their crops in the markets.
Bad news for farmers in Haryana, farmers will not be able to sell their crops in the markets.
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ : किसानों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि हरियाणा की अनाज मंडियो में गेहूं और सरसों का उत्थान नहीं हो रहा है, जो अब दिन- प्रतिदिन एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. मंडियो में पर्याप्त जगह नहीं है, जिस वजह से दूसरे किसान भी अपनी फसल सेल नहीं कर पा रहे हैं. इस गंभीर समस्या पर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक सचिव व उपयुक्त को निर्देश जारी किए हैं कि रविवार को मंडी बंद रखी जाए.

आज फसल मंडियो में नहीं बेच पाएंगे किसान ट्रैकों व अन्य वाहनों के माध्यम से 24 घंटे में 50 फीसदी गेहूं व सरसों की फसल का उठान करवाकर गोदाम में रखवाया जाए. यह उठान रविवार शाम तक पूरा हो जाना चाहिए, इस संबंध में भी निर्देश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि फसलों के उठान में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना बरती जाए, वे खुद इस मामले में संज्ञान ले रहे है.