सावधान बिहार में बढ़ने लगी है गर्मी, तापमान पहुंचा 36°C पार, जानें आगे का हाल

Be careful, heat has started increasing in Bihar, temperature has crossed 36°C, know the future situation.
Be careful, heat has started increasing in Bihar, temperature has crossed 36°C, know the future situation.
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अभी मार्च का 15 दिन ही बीता है और दिन का तापमान 35°C के पार हो चुका है. रात का तापमान भी कुछ जिलों में 20°C पहुंचने को है. ऐसे में तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. दोपहर को सड़के खाली हो जा रही हैं. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. जैसा अभी है वैसा ही रहने का पूर्वानुमान है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं रात का तापमान 16°C से 18°C के बीच रह सकता है. 18 मार्च तक तापमान का यही हाल रहेगा.

आज कैसा है मौसम
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार पिछले कई दिनों से सतही पछुआ हवा के चलने से मौसम शुष्क और आसमान साफ रह रहा है. इस वजह से तेज धूप और आद्रता की मात्रा में कमी के कारण अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खगड़िया में अधिकतम तापमान 35.9°C दर्ज किया गया. वहीं अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच रहा. आने वाले 18 मार्च तक तापमान में कुछ खास वृद्धि नहीं होगी, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादल आसमान में छा सकते हैं.

19 मार्च और 20 मार्च को कुछ जिलों में बारिश की स्थिति धीरे-धीरे बनती हुई दिखाई दे रही है. रात की बात करें तो 14 मार्च को सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.5°C किशनगंज में रिकॉर्ड हुआ.

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पटना में 19.4°C, गया में 16°C, भागलपुर में 17.8°C, पूर्णिया में 16.9°C, दरभंगा में 17.6°C, मुज़फ्फरपुर में 18.7°C, वाल्मीकीनगर में 14.6°C, बक्सर में 18.4°C, बांका में 16.3°C, डेहरी में 17°C रिकॉर्ड किया गया.

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
पटना में 33°C, गया में 34.1°C, भागलपुर में 33.7°C, पूर्णिया में 33.4°C, दरभंगा में 33°C, वैशाली में 35.4°C, वाल्मीकीनगर में 32.8°C, बक्सर में 35.4°C, बांका में 34.7°C, डेहरी में 34.2 रिकॉर्ड किया गया.