अभी अभीः चुनाव से पहले 5 राज्यों का आया सबसे बडा सर्वे, जानिये कहां बन रही किसकी सरकार

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ABP News ने सीवोटर के साथ मिलकर चुनावी राज्यों में जनता का मूड समझने की कोशिश की है। यह सर्वे 5 राज्यों के 1 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों पर किया गया है। सर्वे नवंबर के पहले हफ्ते में किया गया है। अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले चुनाव पर सबकी नजर है। जानते हैं सर्वे में किस पार्टी की बनेगी सरकार, किसे मिलेगी हार।

यूपी में बीजेपी की फिर हो सकती है वापसी
यूपी चुनाव में योगी की सरकार में वापसी होगी या अखिलेश बीजेपी का रास्ता रोक देंगे। सी-वोटर सर्वे के अनुसार यूपी में बीजेपी को 213 से 221 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, अखिलेश यादव वाली सपा को 152 से 160 सीट मिल सकती हैं। सर्वे में बसपा को 16-20 सीट मिलने की बात कही गई है। प्रियंका गांधी की तमान कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की स्थिति में कोई खास फायदा नहीं हो सकता है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 6-10 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। सर्वे के अनुसार वोट शेयर के मामले में भी बीजेपी सबसे आगे है। पार्टी को 41% वोट मिलने का अनुमान है। समाजवादी पार्टी को 31% वोट मिल सकते हैं। वहीं, बीएसपी को 15%, कांग्रेस को 9% और अन्य को 4% वोट मिलने का अनुमान है।

पार्टी सीट (403)
बीजेपी+ 213-221
समाजवादी पार्टी+ 152-160
बसपा 16-20
कांग्रेस 6-10
अन्य 2-6
पंजाब में किसको कितनी सीटें
एबीपी के चुनाव पूर्व पोल सर्वे में पंजाब में कांग्रेस को झटका लगता दिखाई दे रहा है। 2017 में 70 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 42 से 50 सीट के भीतर सिमटती दिख रही है। इस चुनाव आम आदमी पार्टी को फायदा मिलता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी को 47 से 53 सीट मिलने का अनुमान है। शिरोमणि अकाली दल को बीजेपी गठबंधन से हटने का फायदा सीटों के रूप में तो नहीं दिख रहा है। सर्वे में शिअद को 16 से 24 सीट मिलने की बात कही है। बीजेपी 0-1 सीट मिलने की बात कही गई है। पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें है।

पार्टी सीट (117)
कांग्रेस 42-50
शिरोमणि अकाली दल 16-24
आम आदमी पार्टी 47-53
बीजेपी 0-1
अन्य 0-1

उत्तराखंड में कांग्रेस देगी बीजेपी को कड़ी टक्कर
उत्तराखंड में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। 70 सीटों वाली विधानसभा में एबीपी सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 30-34 सीट मिलने का अनुमान है। सर्वे में बीजेपी को 36-40 सीट मिलने की बात कही जा रही है। आम आदमी पार्टी के खाते में 0-2 सीट आ सकती है। वोट शेयर की बात करें तो राज्य में कांग्रेस को 36% जबकि बीजेपी को 41% वोट मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी को 12% जबकि अन्य के खाते में 11% वोट मिलने का अनुमान है। राज्य में सीएम के रूप में कांग्रेस नेता हरीश रावत (31%) पहली पसंद है। दूसरे स्थान पर मौजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी (28%)हैं।

पार्टी सीट (70)
कांग्रेस 36-40
बीजेपी 30-34
AAP 0-2
अन्य 0-1

गोवा में बीजेपी की राह आसान
गोवा में इस बार बीजेपी की राह आसान नजर आ रही है। सी-वोटर सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी को सबसे अधिक 36% वोट मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, कांग्रेस को महज 19% वोट हिस्सेदारी से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। यहां आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। पार्टी को इस बार 24% वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

पार्टी सीट (40)
बीजेपी 19-23
कांग्रेस 2-6
AAP 3-7
अन्य 8-12

मणिपुर में फिर से बीजेपी की वापसी
मणिपुर में फिर से बीजेपी की वापसी होती दिख रही है। सर्वे के अनुसार राज्य में एनबीरेन सिंह फिर से जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं। सर्वे में बीजेपी को सबसे अधिक 25-29 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वहीं, कांग्रेस को 20-24 सीट मिलती नजर आ रही है। बीजेपी को सबसे अधिक 39% वोट मिलने का अनुमान है। सर्वे में कांग्रेस को 33% और एनपीएफ को 9% वोट मिलने का अनुमान है।

पार्टी सीट (40)
बीजेपी 25-29
कांग्रेस 20-24
एनपीएफ 4-8
अन्य 3-7