राजस्थान के इन 7 जिलों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा-जानकर झूमे लोग

इस खबर को शेयर करें

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य के सात जिलों में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. सरकार के कदम से वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है.

इन सात शहरों में चलेंगी बसें
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सात शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस चलेंगी. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 2024 के बजट में 500 इलेक्ट्रिक बस की घोषणा की थी. राज्य के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर,बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर में इन इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.

10 जुलाई बजट पेश करेगी सरकार
दूसरी तरफ सूबे के मुखिया भजन लाल शर्मा सरकार के 6 महीने पूर्ण होने पर कार्यकाल की समीक्षा भी की जाएगी. राजस्थान में 3 जुलाई को 16 विधानसभा का दूसरा सत्र बुलाया गया है, जिसमें 10 जुलाई को भजन लाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेंगी. इससे पहले भजनलाल सरकार ने शुक्रवार को महिलाओं को थर्ड ग्रेड के शिक्षक भर्ती (Third Grade Teacher Recruitment) में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया था.