BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, बिहार पुलिस ने उज्जैन से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Big action in BPSC paper leak case, Bihar Police arrested 5 accused from Ujjain.
Big action in BPSC paper leak case, Bihar Police arrested 5 accused from Ujjain.
इस खबर को शेयर करें

उज्जैन: बिहार पुलिस ने BPSC पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सभी 5 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जिसमें 4 युवक है और 1 युवती शालिम है. सभी पेपर लीक मामले के बाद से फरार थे. दो दिन पहले उज्जैन में इन 5 लोगों की लोकेशन ट्रेस होने के बाद शनिवार को बिहार पुलिस ने उज्जैन पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़कर पुलिस अपने साथ बिहार ले गई. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और इसके बाद ट्रांजैक्शन रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप है.

उज्जैन नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि आर्थिक अपराध थाना बिहार पटना में 16 मार्च को नीलगंगा पुलिस के सहयोग से कुल 5 आरोपियों में 4 युवक और 1 युवती को पकड़ कर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट वारंट प्राप्त कर बिहार ले जाया गया. सभी पर पेपर लीक के साथ-साथ मेडिकल में फर्जी रूप से पीजी कराने का भी आरोप है.

ये नाम हैं 5 आरोपियों के

1. प्रदीप कुमार पिता सुर्यमनी प्रसाद उम्र 28 साल निवासी ग्राम शाहपुर बलवा, थाना नगर नौसा

2. बल्ली उर्फ सदीप कुमार पिता रणवीर पासवान उम्र 28 साल निवासी गोसाई मठ थाना नगर नौसा

3. शिव कुमार उर्फ डॉ. शिव उर्फ बिट्टू पिता संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उम्र 26 साल निवासी शाहपुर बलवा थाना नगर नौसा

4. तेज प्रकाश पिता कृष्णदेव प्रसाद उम्र 28 साल निवासी पुलिस थाना करायपरशुराय जिला नालंदा बिहार

5 एक युवती भी शामिल है