मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 7 जिलों के डीएम

Big administrative reshuffle in Madhya Pradesh, DM of 7 districts changed
Big administrative reshuffle in Madhya Pradesh, DM of 7 districts changed
इस खबर को शेयर करें

उज्जैन: मध्य प्रदेश में रविवार की रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. सात जिलों के कलेक्टर बदले गए है. ग्वालियर का कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया गया है. राज्य सरकार की ओर से किए गए बदलाव के चलते ग्वालियर, अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर बदले गए हैं. इसे इसी साल होने वाले चुनाव के लिए की जाने वाली जमावट से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री के सचिव एम सेलवेन्द्रन को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ग्वालियर के साथ-साथ कृषि विभाग के आयुक्त और संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इसी तरह ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है. उन्हें पर्यटन विकास निगम के अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बदलाव में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को सड़क विकास निगम में एमडी बनाया गया है.

मप्र राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर का कलेक्टर बनाया गया है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं के संचालक रविन्द्र चैधरी को शिवपुरी का कलेक्टर बनाया गया है. बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा अब खरगोन के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. सिवनी कलेक्टर फंटिंग राहुल हरिदास अब बड़वानी कलेक्टर होंगे.खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उज्जैन भेजा गया है.

इसके अलावा अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को उप सचिव बनाकर मंत्रालय में भेजा गया है,उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ अब अनूपपुर के कलेक्टर होंगे. सागर जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल अब सिवनी के कलेक्टर बनाए गए हैं.