Brahmastra ने तोड डाले सारे रिकार्ड, 1000000000000, जीरो गिनते-गिनते करण जौहर हुए बेहोश

Brahmastra broke all the records, 1000000000000, Karan Johar fainted after counting to zero
Brahmastra broke all the records, 1000000000000, Karan Johar fainted after counting to zero
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। ओपनिंग वीकेंड में खाली पडे थियेटरों और बुकमॉय शो पर खाली बुकिंग के बावजूद, ब्रह्मास्त्र की कमाई को सुपर डुपर बताया जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अब मजाक बनाने लगे है। सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र के खाली पडे थियेटरों के सैंकडों वीडियो है, लेकिन एक भी वीडियो भरे हुए थियेटर का नहीं है। लोग सवाल पूछ रहे है कि खाली पडे थियेटरों से फिल्म कमाई कैसे कर रही है। वहीं फिल्म निर्माताओं ने अब फिल्म की कमाई 225 करोड रुपये बताई है, जबकि फिल्म का बजट ही 400 करोड से ऊपर है।

निर्माताओं के अनुसार सोमवार के नेट कलेक्शन के साथ ब्रह्मास्त्र का अब 5 दिनों का कलेक्शन लगभग 140 करोड़ पर पहुंच चुका है। ब्रह्मास्त्र साल 2022 में अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने के रास्ते पर है। अब तक रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने 250 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 है, जिसने 190 करोड़ के आसपास लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसके दो भाग और आने हैं। दैवीय अस्त्रों की इस कहानी में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने प्रमुख किरदार निभाये हैं, जबकि शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण ने कैमियो किये हैं।

फिल्म की कमाई को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के मीम्स शेयर हो रहे हैं  आप भी देखें