छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, रायपुर समेत इन सीटों पर 7 मई होगा चुनाव

Campaigning for the third phase in Chhattisgarh will stop today, elections will be held on these seats including Raipur on May 7.
Campaigning for the third phase in Chhattisgarh will stop today, elections will be held on these seats including Raipur on May 7.
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है। इसमें प्रदेश की सात सीटें भी शामिल हैं। इसकी चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों ने भी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस चुनाव को सफल बनाने के लिए आज सभी क्षेत्रों में मतदान दल भी रवाना हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ की रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा सीटों में रविवार की शाम में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही इन सभी सीटों पर प्रत्याशी मतदान से पहले तक केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।

बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान का कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा तय किया गया है। इसमें बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को वोट डाले गए। तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को वोट डाला जाएगा।

दरअसल, तीसरे चरण की सीटों में रायपुर और कोरबा को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है। रायपुर लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं। वहीं कोरबा में भाजपा की तरफ से पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला है।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा व जांजगीर-चांपा के लिए सफल वोटिंग के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक है। अंतिम चरण में 15701 बूथ हैं। 7887 बूथों पर 15774 कैमरों से दिल्ली, रायपुर व जिला मुख्यालयों तक नजर रखी जाएगी।

वेबसाइट से मॉनिटरिंग के लिए 16 एलईडी स्क्रीन वाला कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। रैपिड रिस्पांस टीमें संकेत मिलते ही डेस्टिनेशन पर पहुंच कर समस्या हल करेंगी। सात सीटों में 58 विधानसभा सीटों अाती हैं। इनमें 1,39,01258 वोटर हैं। इनमें पुरुष 6933121, महिलाएं 6967544 तथा थर्ड जेंडर 620 हैं।

18-19 साल के 3,98,416 वोटर हैं। अब प्रदेश में 2.06,58,430 वोटर हो गए हैं। इनमें पुरुष 1,02,38947, महिलाएं 1.04,18751 तथा थर्ड जेंडर 732 हैं। इनमें पहली बार वोट डालने वाले 3 फीसदी 6,08,050 वोटर हैं। 20-29 साल के 47,88,334 यानी 23.18 फीसदी हैं। सेवा मतदाता 20,237 हैं।