उत्तरकाशी नदी में गिरी यात्रियों से भरी कार, बचाव कार्य जारी

इस खबर को शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वेगनआर कार नदी में गिर गई। कार में दो शिक्षक सवार थे। हादसे के बाद से ही कार और दोनों शिक्षक लापता हैं।

रिश्तेदारी में आए थे दोनों लापता
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक उक्त हादसा तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी में हुआ। यहां वेगनआर कार नदी में गिर गई। बताया गया कि लापता दोनों शिक्षक मांजफ गांव में रिश्तेदारी में आए थे। रविवार की सुबह वह वापस टिहरी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

नैनीताल में वेगनआर टैक्सी खाई में गिरी, एक की मौत
गरमपानी (नैनीताल) के खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में शनिवार की रात डेढ़ बजे बमस्यू के पास वेगनआर टैक्सी खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही छड़ा एसडीआरएफ की टीम और राजस्व पुलिस ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव अभियान चलाया।