मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 40 के खिलाफ मुकदमा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर । आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और चालीस अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला स्थित भूरा देव मन्दिर के पीछे कपिल देव अग्रवाल द्वारा एक जनसभा का आयोजन जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के किया गया। इस जनसभा का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार वीडियो की जांच करने पर पता चला चला कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में सुंदर सोम निवासी रामलीला टिल्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, शेखर राजपूत व 40 अज्ञात व्यक्ति जनसभा कर रहे है। इस जनसभा की जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, जबकि जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। जिला प्रशासन से कोरोना कॉल में जनसभा पर रोक लगाई है। शहर कोतवाली में तैनात एसआई जोगेन्द्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला दर्ज कर लिया है।