मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस के दिग्गज संभालेंगे मोर्चा, राहुल गांधी प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द करेंगे दौरा

Congress stalwarts will now handle the front in Madhya Pradesh, Rahul Gandhi Priyanka Gandhi and Mallikarjun Kharge will visit soon
Congress stalwarts will now handle the front in Madhya Pradesh, Rahul Gandhi Priyanka Gandhi and Mallikarjun Kharge will visit soon
इस खबर को शेयर करें

MP Politics: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के साथ कांग्रेस दूसरे नेताओं ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं अब कांग्रेस आलाकमान के नेता भी प्रदेश में मोर्चा संभालने की तैयारियों में हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पार्टी बड़े नेता भी प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जिसके लिए आलाकमान ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

राहुल-प्रियंका करेंगे दौरा
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जुलाई में मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। तीनों नेताओं के दौरे के लिए दिल्ली से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को हरी झंडी मिल गई है। खास बात यह है कि अगले एक हफ्ते के अंदर बड़े नेताओं का दौरा तैयार होगा।

विंध्य का दौरा करेंगी प्रियंका गांधी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बनाई आदिवासी वोटरों को लेकर बड़ी प्लानिंग बनाई है। खुद प्रियंका गांधी आदिवासी इलाकों पर लगातार फोकस कर रही हैं। सूत्रों के हवाले से इस बात की खबर है कि महाकौशल के बाद अब जल्द ही प्रियंका गांधी विंध्य में आदिवासी क्षेत्रों का दौरा करेंगी। दरअसल, बीजेपी लगातार आदिवासी वर्ग पर फोकस कर रही है। ऐसे में कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है। यही वजह है कि प्रियंका आदिवासी क्षेत्र में सभा करेंगी। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे जल्द ही फाइनल होंगे। जिसके लिए अलग-अलग स्तर की बैठक में तैयारी हो रही हैं।

राहुल गांधी की टीम भी करेगी एमपी का दौरा
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में 150 विधानसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में राहुल गांधी की टीम भी मध्य प्रदेश का दौरा करेगी जो कांग्रेस विधायकों का सर्वे भी करेगी। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में जीत दिलाने वाली राहुल की टीम इंटरनल सर्वे करेगी। यह टीम प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर जाकर जनता की राय लेगी। जनता के फीडबैक से तैयार हुई रिपोर्ट को सीधे राहुल गांधी को सौंपा जाएगा। जिसके बाद ही विधायकों के टिकट फाइनल होंगे।