सोमवार को भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, रूठ जाएंगे भगवान शिव

Do not make these 3 mistakes even on Monday, Lord Shiva will get angry
Do not make these 3 mistakes even on Monday, Lord Shiva will get angry
इस खबर को शेयर करें

Remedies For Lord Shiva Blessings: सोमवार (Monday) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) का दिन माना जाता है. हिंदू (Hindu) धर्म के लोग सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा (Lord Shiva Worship) करते हैं और कई लोग इस दिन व्रत (Fast) भी रखते हैं. ऐसा करने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शिव का आशीर्वाद (Lord Shiva Blessings) मिलता है. उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. ऐसे कई उपाय हैं जिनकी मदद से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है. लेकिन उससे पहले आपको उन गलतियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए जो भूलकर भी सोमवार के दिन नहीं करनी हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान शिव रूठ सकते हैं.

Tiger Shroff को भुलाने के लिए Disha Patani बेडरूम में कर रहीं ये काम

सोमवार को क्या नहीं करना चाहिए?

– सोमवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. पूजा में तो इस बात का खास ख्याल रखें.

– भगवान शिव की पूजा में तुलसी दल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

– भगवान भोलनाथ को नारियल चढ़ाना तो शुभ है, लेकिन नारियल पानी उनको कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.

बेहद खूबसूरत हैं Ajinkya Rahane की वाइफ, देख दिल संभालना होगा मुश्किल

भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय
अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप सोमवार को सुबह जल्दी उठें और स्नान-ध्यान करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. इसके साथ ‘ऊँ नम: शिवाय’ का जाप करें. भगवान शिव को बेलपत्र और अक्षत भी अर्पित करें. भगवान भोलेनाथ की पूजा करते समय शिवलिंग पर पीला चंदन लगाएं.

Deepika- Katrina से नाराज हैं Karan Johar! दोनों से लेगे बदला करेंगे ये काम

शादी का उपाय
अगर आपकी शादी नहीं हो रही है और रिश्ते में रुकावट आ रही है तो आप सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा करें. आप शिवलिंग का अभिषेक करें. भगवान शिव की कृपा से आपकी शादी में आ रही रुकावट दूर हो जाएगी.

elon musk ने ट्वीट किया अपना ‘सेक्स टेप,बोले-आपने मेरा देखा क्या?

(Disclaimer: ये स्टोरी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. aaj ki News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Laal Singh Chaddha के सपोर्ट में आकर बुरा फंसा क्रिकेटर Aakash Chopra