क्या आपका भी बार-बार सूखता है गला? तुरंत हो जाएं अलर्ट, हो सकती है ये बड़ी बीमारी

Do you also have dry throat again and again? Get alert immediately, this can be a big disease
Do you also have dry throat again and again? Get alert immediately, this can be a big disease
इस खबर को शेयर करें

High Blood Sugar Symptoms: आजकल बदलती लाइफस्टाइल की वजह से कई ऐसी बीमारियां बहुत कॉमन हो गई हैं, जिनके बारे में हम पहले केवल किताबों में पढ़ते थे. ऐसी ही एक बीमारी है ब्लड शुगर यानी डायबिटीज. जब ब्लड में शुगर हाई हो जाता है तो उसे हाइपरग्लाइकेमिया (Hyperglycaemia) कहा जाता है. यह स्थिति सेहत के लिए बहुत खतरनाक होती है. इसमें एडवांस स्टेज हार्ट अटैक की होती है, जिससे इंसान की जान भी जा सकती है.

ब्लड शुगर हाई होने के संकेत
डॉक्टरों के मुताबिक जब शरीर में ब्लड शुगर हाई होने लगता है तो वह कुछ खास संकेत (Sign of High Blood Sugar) देने लगता है. ऐसी स्थिति में इंसान का गला बार-बार सूखने लगता है और उसे तेज प्यास लगती है. इसके साथ ही उसे बार-बार यूरिन करने के लिए मन करने लगता है. स्किन इंफेक्शन, धुंधला दिखना, ब्लैडर इंफेक्शन हो जाना, अचानक वजन कम होते जाना, ये सब इस बात के संकेत होते हैं कि आपके ब्लड में शुगर का लेवल हाई हो रहा है और आपको उसे कंट्रोल करने की जरूरत है.

डायबिटीज बढ़ने की वजहें
मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि ब्लड शुगर हाई (High Blood Sugar Symptoms) होना किसी के लिए भी जानलेवा हो सकता है. लिहाजा वक्त रहते उस पर कंट्रोल कर लेना ही बेहतर रहता है. शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने की वजह डिहाइड्रेशन, शारीरिक व्यायाम की कमी, जरूरत से ज्यादा खाना, मानसिक तनाव, डायबिटीज से जुड़ी दवाओं को खाना भूल जाना या किसी पुरानी बीमारी हो सकते हैं. लिहाजा इन मामलों में हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होती है.

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के टिप्स
अगर आपको शरीर में ब्लड शुगर हाई (High Blood Sugar Control Tips) होता हुआ नजर आए तो तुरंत अपने फैमिली डॉक्टर से कंसल्ट करने में देरी न करें. इसके साथ ही आप हमेशा अपने पास डायबिटीज कंट्रोल करने वाली दवाएं रखें, जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर यूज कर सकें. अगर रात के वक्त आपका ब्लड शुगर हाई हो जाए और आपको सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगे तो आप किसी परिचित के साथ जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचें और अपना ट्रीटमेंट करवाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)