हार नहीं हड़कंप! पहली बार 200+ बनाकर मैच गंवाया, फिसड्डी साबित हुए बॉलर्स

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: जिस मैच से टीम इंडिया (Team India) के फैन्स एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की आस लगाए बैठे थे, वहां पर हर किसी को निराश और हताश होना पड़ा. नई दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (South Africa) के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में यह पहली बार हुआ जब वह 200 से अधिक रन बनाकर कोई मैच हार गई हो.

टीम इंडिया ने टॉस हारकर यहां पहले बैटिंग की और 211 रन बनाए. ईशान किशन के 76 रन, कप्तान ऋषभ पंत के 29 रन और फिर हार्दिक पंड्या के 31 रनों की बदौलत यह स्कोर बना. टीम इंडिया ने जब 211 रन बनाए, तो हर किसी को लगा कि यहां पर जीत पक्की है. लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ.

भारतीय टीम के बॉलर्स जो कुछ वक्त पहले आईपीएल में सुपरहिट साबित हो रहे थे, यहां पर हर किसी ने लुटिया डुबो दी. हर्षल पटेल, भुवनेश्नर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान जैसे बॉलर्स की डेविड मिलर और रास्सी डुसेन ने जमकर कुटाई की.

किस बॉलर ने कितनी बाउंड्री खाई?
• भुवनेश्वर कुमार- 4 चौके, 3 छक्के
• आवेश खान- 5 चौके
• युजवेंद्र चहल- 4 चौके, 1 छक्का
• हार्दिक पंड्या- 3 छक्के
• हर्षल पटेल- 3 चौके, 4 छक्के
• अक्षर पटेल- 1 चौका, 3 छक्के

पहली बार 200+ बनाकर हारी टीम इंडिया
टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया और उसके बाद भी मैच गंवा दिया. इससे पहले टीम इंडिया एक बार 200 का स्कोर बनाकर भी हार चुकी है और तब भी साउथ अफ्रीका ने ही मात दी थी. खास बात यह भी है कि टीम इंडिया के नाम ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 20 बार 200+ रन बनाने का रिकॉर्ड है.

भारत के खिलाफ सबसे सफल रनचेज़
• 212 रन, साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2022
• 200 रन, साउथ अफ्रीका, धर्मशाला 2015
• 193 रन, वेस्टइंडीज़, मुंबई 2016