मुजफ्फरनगर में स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, मच गया हडकंप

Fire broke out in scrap warehouse in Muzaffarnagar, created panic
Fire broke out in scrap warehouse in Muzaffarnagar, created panic
इस खबर को शेयर करें

मेरठ। मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली के वहलना गांव के पास स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।

नई मंडी के गांव बझेडी निवासी वसीम ने वहलना मार्ग पर लोहे के स्क्रेप का गोदाम खोला हुआ है। वहां रविवार सुबह किसी तरह आग लग गई। हवा के कारण आग भड़क गई।

गोदाम में मौजूद मजदूरों ने गोदाम संचालक को जानकारी दी। तब दमकल विभाग टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। दमकल विभाग अधिकारी आर के यादव ने बताया कि आग से गोदाम में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग पर एक फायर टैंकर से काबू पा लिया गया।