मुजफ्फरनगर में पारा 2.8 डिग्री और बढ़ा, गर्मी ने पार की सारी सीमारेखा

Temperature rises by 2.8 degrees in Muzaffarnagar, heat crosses all limits
Temperature rises by 2.8 degrees in Muzaffarnagar, heat crosses all limits
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लू के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। दिन का तापमान 2.8 डिग्री बढ़ गया वहीं बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई। दिनभर बिजली कट लगते रहे और वोल्टेज कम आने से एसी, कूलर भी शोपीस बनकर रह गए। दोपहर के समय लोग कम निकले और बाजार में सन्नाटा छाया रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

शनिवार का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री को पार कर गया। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ाने लगी है। शहर से लेकर देहात तक बिजली कट लगते रहे। लो वोल्टेज से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं चले।

शुक्रवार रात शहर में कई बार बिजली कभी 15 मिनट तो कभी 30 मिनट के लिए आती-जाती रही। टाउनहाल बिजलीघर के अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा का कहना है कि किसी फाल्ट के कारण कट होता है, तो उसे जल्द ही ठीक करा दिया जाता है।