मुजफ्फरनगर में ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, पोती की मौत, दादा घायल

Truck hits Scooty in Muzaffarnagar, granddaughter dies, grandfather injured
Truck hits Scooty in Muzaffarnagar, granddaughter dies, grandfather injured
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कस्बे में खतौली मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई जबकि उसका दादा गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव कासमपुर भुम्मा निवासी कर्णपाल अपनी पोत्री शगुन (15 वर्ष) के साथ स्कूटी से गांव से मीरापुर आ रहे थे। जैसे ही दोनों तनेजा कोल्ड स्टोर के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें शगुन की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दादा कर्णपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घायल कर्णपाल को जानसठ अस्पताल भिजवाया।