सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी हुई महंगी; जानें आज के रेट

Gold prices fall, silver becomes expensive; Know today rates
Gold prices fall, silver becomes expensive; Know today rates
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में बुधवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. लेकिन अंत में सोना वायदा एक बार फिर फ्लैट बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान सोना वायदा 47,000 रुपये के नीचे भी फिसला और 47200 के ऊपर भी गया, लेकिन क्लोजिंग 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही हुई. आज भी सोना बिल्कुल फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. भाव अब भी 47000 के आस-पास बने हुए हैं.

इस हफ्ते सोने की चाल (30 अगस्त-3 सितंबर)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47164/10 ग्राम
मंगलवार 47120/10 ग्राम
बुधवार 47068/10 ग्राम
गुरुवार 47065/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते हफ्ते सोने की चाल (23-27 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47584/10 ग्राम
मंगलवार 47612/10 ग्राम
बुधवार 47179/10 ग्राम
गुरुवार 47237/10 ग्राम
शुक्रवार 47538/10 ग्राम

दो हफ्ते पहले सोने की चाल (16-20 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47225/10 ग्राम
मंगलवार 47280/10 ग्राम
बुधवार 47132/10 ग्राम
गुरुवार 47169/10 ग्राम
शुक्रवार 47158/10 ग्राम

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9200 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी का दिसंबर वायदा बुधवार को अच्छी बढ़त पर बंद हुआ. चांदी वायदा 480 रुपये प्रति किलो मजबूती के साथ बंद हुआ. इंट्रा डे में चांदी वायदा 64,000 रुपये के ऊपर भी निकला और 63,000 के नीचे भी फिसला. आज चांदी वायदा बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहा है.

बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 62927/किलो
मंगलवार 63474/किलो
बुधवार 63272/किलो
गुरुवार 62723/किलो
शुक्रवार 63585/किलो

दो हफ्ते पहले चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 63457/किलो
मंगलवार 63226/किलो
बुधवार 62483/किलो
गुरुवार 62133/किलो
शुक्रवार 61721/किलो

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 16000 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का दिसंबर वायदा 63840 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में बुधवार को ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला. बुधवार को सोना 47279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि मंगलवार को भाव 47239 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह चांदी बुधवार को 63072 रुपये पर बिकी. जबकि मंगलवार को भाव 63402 रुपये था.