Gold Silver Price: अक्षय तृतीया से पहले सोने में कीमत में धड़ाधड़ तेजी, 10 ग्राम गोल्ड खरीदने में छूटेंगे पसीने

Gold Silver Price: Before Akshaya Tritiya, there is a sharp increase in the price of gold, you will have to sweat while buying 10 grams of gold.
Gold Silver Price: Before Akshaya Tritiya, there is a sharp increase in the price of gold, you will have to sweat while buying 10 grams of gold.
इस खबर को शेयर करें

Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में धड़ाधड़ हो रही तेजी ने उन लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है, जो लोग अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन रॉकेट की रफ्तार से भाग रही सोने की कीमत ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. सोमवार को हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत में 430 रुपये की तेजी आ गई.

ग्लोबल मार्केट का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में सोने-चांदी के दामों में तेजी का दौर जारी है. भारतीय वायदा बाजार की बात करें तो सोमवार (6 मई) को सोने-चांदी के दामों अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सोना 430 रुपये से ज्यादा उछल गया तो वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली. MCX पर गोल्ड 368 अंक चढ़कर 71,036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं चांदी 1,070 अंकों की तेजी के साथ 82,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक गोल्ड की कीमत

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड ( IBJA) के मुताबिक आज सोने-चांदी की कीमत कैरेट के हिसाब से कुछ इस तरह से रही. अगर चांदी का भाव देखें तो 1 किलो सिल्वर का रेट 80965 रुपये पर पहुंच गया है.

24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 71191 रुपये से बढ़कर 71621 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
23 कैरेट गोल्ड की कीमत 70906 रुपये से बढ़कर 71334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 65211 रुपये से बढ़कर 65605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 53393 रुपये से बढ़कर 53716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
वहीं 14 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 41647 रुपये से बढ़कर 41898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.