एक पेड़ पर देखे हैं इतने सांप कि गिन न पाएं? देखकर ही कांप रहे लोग

Have you seen so many snakes on a tree that you cannot count them? people trembling at the sight of
Have you seen so many snakes on a tree that you cannot count them? people trembling at the sight of
इस खबर को शेयर करें

बस्ती. यूपी के बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के अजगैवा जंगल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक पेड़ पर एक नहीं दो नहीं लगभग एक दर्जन जहरीले नाग विचरण करते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि ये पेड़ चन्दन का नहीं बल्कि एक जंगली है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पेड़ की डाली पर लगभग एक दर्जन से अधिक नाग फन फैलाकर बैठे हुए हैं और फुंफकार भर रहे हैं. नागों के इस रूप को देख कर स्थानीय लोगों की रूह कांप गई. किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं हुई की वह पेड़ के पास भी जा सके. नजारा देख कर ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई पेड़ नहीं बल्कि नागलोक हो.

निडर होकर विचरण कर रहे थे सांप
अभी तक जहरीले सांपों का ऐसा दृश्य कभी देखने को नहीं मिला था. कोबरा सांप पेड़ पर इस तरह से निडर होकर विचरण कर रहे हैं, जैसे न जाने कितने सालों से यह पेड़ इनका ठिकाना हो. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जब कोई एक व्यक्ति इन सांपों के पास जाने की कोशिश कर रहा है, तो ये जहरीले सांप और भी तेजी से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण राम चरण ने बताया कि जंगल होने की वजह से यहां पर काफी संख्या में जहरीले सांप घूमते रहते हैं. जिससे ग्रामीणों में भय बना रहता है.अक्सर ये सांप ऐसे ही पेड़ों पर विचरण करते हुए देखे जाते हैं.