मुज़फ्फरनगर के सभी ब्लॉकों में होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन, स्टॉल लगाकर दी जाएगी जानकारी

Health fair will be organized in all the blocks of Muzaffarnagar, information will be given by putting up stalls
Health fair will be organized in all the blocks of Muzaffarnagar, information will be given by putting up stalls
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त ब्लॉकों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी तथा नेत्र बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे। इसी के साथ-साथ आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत साचीज विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार परख रूप से जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए समस्त विभागीय अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अपने स्टॉल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुचाएं।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉकों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठाएं ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आप तक आसानी से पहुंच सके।