मुजफ्फरनगर में शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित

Education and Skill Development Department Minister Kapil Dev Aggarwal's felicitation ceremony organized in Muzaffarnagar
Education and Skill Development Department Minister Kapil Dev Aggarwal's felicitation ceremony organized in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आईटीआई एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित एक रिसोर्ट में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आईटीआई पाठयक्रम एक ऐसा रोजगार परक अध्ययन है जिसके पश्चात कोई भी विद्यार्थी बिना रोजगार नही रह सकता।

कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। आईटीआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आईटीआई के संमुख आने वाली परेशानियाें से अवगत कराते हुए उनका निस्तारण कराने के लिए एक ज्ञापन भी कपिल देव को सौंपा।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आईटीआई प्रशिक्षण को प्राथमिकता के आधार पर और रोजगार पूर्ण पाठ्यक्रम बनाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर डॉ विकास कुमार पुंडीर, अरुण बालियान, जितेंद्र चैधरी, सुधीर शर्मा, बलराम पुंडीर ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में सचिन सिरोहा, प्रदीप जैन, रतन सिंह, ब्रजवीर सिंह, मनीषा गोयल, संजीव शर्मा, दीपक शर्मा, संजीव कुमार, अरविंद स्वामी, अमित त्यागी, रूपक पुंडीर, शम्मी, अश्वनी, रमन भारती, योगेश बालियान, मदन सिंह, संजीव बालियान, अमित शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।