मुजफ्फरनगर में बालाजी रथयात्रा पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा-देंखे वीडियो

Helicopter showered flowers on Balaji Rath Yatra in Muzaffarnagar - watch video
Helicopter showered flowers on Balaji Rath Yatra in Muzaffarnagar - watch video
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी स्थित गणपति धाम में बालाजी महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। बाबा का श्रृंगार हुआ। छप्पन भोग लगाए गए। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान , बालाजी धामा मंदिर समिति के चंद्र किरण गर्ग, सुुरेश बंसल, हरिशंकर तायल और भीमसेन कंसल शामिल रहे।

इसके बाद बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा शुरू हुई। स्वर्ण रथ पर मंदिर परिसर से यात्रा आरंभ हुई। दोपहर के बाद शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल हैं। यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले मंदिर सजे हुए हैं। मार्ग को तोरणद्वारों से सजाया गया है।

रथ यात्रा नवीन मंडी स्थल. मुनीम कॉलोनी, जैन कन्या इंटर कॉलेज, बड़ा डाकखाना, गऊशाला रोड, नंदी स्वीट्स, पुरानी गुड मंडी रोड से पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिंदल बाजार मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला से, गऊशाला रोड, भोपा पुल से निकलेगी।

इसके बाद अंसारी रोड से मोतीमहल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिवचौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाईन्स से गांधी कालोनी पुल, लक्ष्मीनारायण मंदिर गांधी कॉलोनी मेन रोड, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मंडी बिजलीघर से बड़ा डाकखाना होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न होगी।