हिमाचल कोरोना अपडेट: 11 की मौत, 1766 नए संक्रमित, जानिए अपने इलाके के हालात

इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल में कोरोना से सोमवार को रिकार्ड 11 लोगों की मौत हुई है। 2 साल की बच्ची समेत 6 महिलाओं और 5 पुरुषों की जान गई है। मृतकों में हमीरपुर की 42 साल की महिला, शिमला की 58, 46, 50 साल व 2 साल की बच्ची और सोलन की 61 साल की महिला शामिल है, जबकि पुरुषों में शिमला के 22 व 55 साल, सोलन के 75 साल, मंडी के 71 और 60 साल के व्यक्ति शामिल है।

तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में रिकार्ड इतने लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में आठ दिनों के दौरान 53 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। सोमवार को 7896 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 1766 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 269 और शिमला में 255 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में सोमवार को एक्टिव केस रविवार की तुलना में 16821 से कम होकर सोमवार को 15541 रह गए हैं।

कोरोना के आंकड़े

हिमाचल में कोरोना से कुल संक्रमित 262087
कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 242589
कोरोना से मौत 3927
एक्टिव केस 15541
इन जिला में हालात ज्यादा खराब

हिमाचल के चार जिला में कोरोना से हालात ज्यादा खराब है। शिमला, सोलन, हमीरपुर और मंडी जिला में संक्रमण दर 25 प्रतिशत से अधिक चल रही है। शिमला जिला में पॉजिटिविटी रेट 16 जनवरी को 45 प्रतिशत को छू चुकी है। सिरमौर जिला 27 दिसंबर को कोरोना मुक्त होने जा रहा था और 5 से भी कम एक्टिव केस रह गए थे। अब सिरमौर में भी रोजाना नए केस आ रहे हैं और यहां की संक्रमण दर भी 20 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

कोरोना के जिलावार नए केस

सोलन 269
शिमला 255
कांगड़ा​​​​​​​ 252
मंडी 251
ऊना​​​​​​​ 182
बिलासपुर 139
हमीरपुर ​​​​​​​ 105
सिरमौर 102
कुल्लू ​​​​​​​ 92
किन्नौर ​​​​​​​ 72
चंबा​​​​​​​ 29
लाहौल स्पीति ​​​​​​​ 17
कुल 1766​