हिमाचल कोरोना अपडेट: जानिए कैसे हैं आपके इलाके के हालात

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमण का दौर जारी है। शनिवार को कोविड के 136 नए मामले आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है। ये मौतें शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर जिला में हुई हंै। कोविड-19 मामलों में बिलासपुर में 11, हमीरपुर 27, कांगड़ा 56, कुल्लू, एक, मंडी 22, शिमला छह, सोलन एक, ऊना में 12 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1371 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2 लाख 15 हजार 321 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

वहीं प्रदेश में कोविड से अब तक 3683 मरीजों की मौत हुई हैं। प्रदेश में कोविड के मामले पिछले तीन चार दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में स्थिरता देखी गई है। घट रहे संक्रमित मामलों ने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम कर दी है। जिला वार एक्टिव केस की संख्या भी अब घटने लगी है। इसमें एक्टिव केस में बिलासपुर में 65, चंबा 15, हमीरपुर 375, कांगड़ा 404, किन्नौर 10, कुल्लू 36, लाहुल-स्पीति छह, मंडी 209, शिमला 100, सिरमौर दो, सोलन 30, और ऊना में 116 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।