- उत्तराखंड कोरोना अपडेट: धीरे- धीरे आरे अच्छे संकेत, अब बस रह गए इतने केस… - October 11, 2021
- उत्तराखंड में CM धामी के 100 दिन, कुछ ऐसी रही उनकी पारी, यहां देखें विस्तार से - October 11, 2021
- उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर सरकार सख्त, CM ने दिए ये कड़े आदेश… - October 11, 2021
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में सात नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 16 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 162 पहुंच गई है। जबकि रविवार को प्रदेश में 172 सक्रिय मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 10667 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, चमोली व पौड़ी में एक-एक, देहरादून में दो, नैनीताल में तीन, संक्रमित मिले हैं।
कोविड टीकाकरण: आज टीकाकरण का महाअभियान, सुबह सात से रात 10 बजे तक लगेंगे टीके
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343675 हो गई है। इनमें से 330007 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7396 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।
आईआईटी के पांच छात्रों के लिए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को आईआईटी रुड़की के पांच छात्रों के सैंपल लिए। इनकी कोविड की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। सूडान से आए एमटेक के एक छात्र में तीन दिन पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य खराब होने के चलते सात अक्तूबर को उसकी कोविड जांच कराई गई थी। सिविल अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेश खेतान ने बताया कि पांच छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।