हिमाचल में अगले दो दिन लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत! बारिश की संभावना

इस खबर को शेयर करें

Weather Update: हिमाचल में आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. प्रदेश में मौसम कुछ जगह पर मेहरबान दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई के बाद से राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है.

15 मई से होगी बारिश
आने वाले कुछ प्रदेश के लोगों के लिए खुशनुमा होने वाला है. राज्य में कुछ दिन लगातार बारिश हो सकती है. अधिक ऊंचाई वाले जगहों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है. हालांकि, मैदानी इलाकों में थोड़ी तपिश बढ़ सकती है.

बीते दो दिन से प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ी है. बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. हालांकि, राज्य के कई स्थानों पर शाम के वक्त तापमान में गिरावट भी दर्ज की है. ऐसे में शाम के वक्त माहौल अच्छा हो जाता है और लोग घूमने निकल जाते हैं.

जानें तापमान
1. शिमला: 16.8, 25.5
2. सुंदरनगर: 18.8, 35.3
3. भुंतर: 17.6, 33.6
4. कल्पा: 10.0, 23.5
5. ऊना: 22.7, 40.4
6. केलंग: 7.4, 23.2
7. सोलन: 16.8, 31.0
8. कांगड़ा: 21.9, 36.5
9. बिलासपुर: 23.5, 36.0
10. चंबा: 19.3, 34.1
11. धर्मशाला: 21.4, 34.2
12. नाहन: 21.5, 33.8
13. पालमपुर: 18.5, 29.3
14. मनाली: 12.2, 24.6
15. मंडी: 21.1, 33.6
16. हमीरपुर: 20.0, 35.1
17. डलहौजी: 17.6, 23.9